गैस सिलेंडर चुराते दबोचा…
नोएडा, 18 मई । घर में घुसकर गैस सिलेंडर चोरी कर रहे एक चोर को मकान मालिक ने लोगों की मदद से मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए चोर की पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे थाना सेक्टरी-113 पुलिस के हवाले कर दिया। सेक्टर-73 स्थित महादेव एंक्लेव में रहने वाले अरुण पुत्र जगराम किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान एक युवक उनके घर में घुस आया और गैस सिलेंडर चोरी कर ले जाने लगा। इस दौरान अरुण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सिलेंडर ले जा रहे युवक को दबोच लिया। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए और उन्होंने उक्त युवक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अमन बताते हुए चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…