ट्रैफिक पुलिसकर्मी के दस्तावेज का गलत इस्तेमाल लिए कई लोन…

ट्रैफिक पुलिसकर्मी के दस्तावेज का गलत इस्तेमाल लिए कई लोन…

नोएडा, । यातायात पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल के दस्तावेज का गलत इस्तेमाल करके अज्ञात ठगों ने पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, मुद्रा लोन और क्रेडिट कार्ड लोन आदि ले लिया है। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-58 में दर्ज कराई है। पीड़ित को इस बात की जानकारी तब हुई, जब वह एक बैंक से लोन लेने के लिए गए थे। उन्हें पता चला कि उनका सिविल खराब हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल विकास कुमार थाना सेक्टर-58 के कैंपस में रहते हैं। उन्होंने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात ठगों ने उनके दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि का प्रयोग कर विभिन्न लोन प्रोवाइडरों से उनके नाम पर पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, मुद्रा लोन और क्रेडिट कार्ड लोन आदि ले लिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…