लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वीडीए ने लंका क्षेत्र में बनी…
38 अवैध दुकानों को किया जमींदोज…
वाराणसी/उत्तर प्रदेश: लंका क्षेत्र के मालवीय प्रतिमा के समीप कामधेनु अपार्टमेंट के पास बने 38 दुकानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारी विरोध के बीच वीडीए ने मंगलवार की रात को तोड़ दिया। मंगलवार की रात को ध्वस्तीकरण अभियान के लिए पहुंची वीडीए की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दुकानदार सड़क पर चक्का जाम कर प्रदर्शन पर बैठ गये।
दुकानदारों द्वारा की जा रही नारेबाजी से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी। अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद दुकानदारों के नहीं मानने पर सीओ भेलूपुर द्वारा क्षेत्र की बिजली कटवाकर घ्वनि विस्तारक यंत्रों से हटने की चेतावनी देते हुए घ्वस्तीकरण अभियान शुरू किया। वीडीए के चार जेसीबी द्वारा देखते ही देखते 38 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। ध्वस्तीकरण में वीडीए के अधिकारी व कई थानों की पुलिस मुस्तैदी से लगी हुयी थी।
हिन्द वतन की रिपोर्ट…