शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में अवकाशप्राप्त गुरूजनों का हुआ सम्मान…
जौनपुर,। स्थानीय क्षेत्र के रामनगर बीआरसी के बगल में शिक्षकों द्वारा शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं अवकाशप्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधायक मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल रहे। समारोह में उन्होंने कहा कि आप सब लोग अपनी ड्यूटी करने के बाद देर रात एक अनुशासित माली के रूप में बैठे हुए हैं जिससे प्रमाणित हो जाता है कि आप लोग अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान हैं।
अति विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉ सच्चिदानंद यादव ने अपने कविता के माध्यम से निपुण भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक सिंह ने कहा कि जो अपने अतीत का सम्मान नहीं करता है, वह जीवन में कहीं भी सफल नहीं हो सकता है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डायट डॉ आरएन यादव ने कहा कि निपुण भारत के लक्ष्य को सतत प्रयास से प्राप्त किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि हम निपुण लक्ष्य को भी प्राप्त करेंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को भी साकार करेंगे। साथ ही शिक्षकों के हितों की निर्णायक लड़ाई को भी अंजाम देंगे। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि अवकाशप्राप्त शिक्षकों का सम्मान और शिक्षा के उन्नयन के लिए संगोष्ठी आयोजित करना भी कुछ लोगों को अपराध जैसा लगता है।
ऐसे लोगों के क्रिया-कलाप को संज्ञान में लेने के लिए विधायक से मांग किया। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित अवकाशप्राप्त खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर मंगरू राम ने कहा कि आज मुझे अपने जीवन में किए गए सद्कर्मों का प्रतिफल जो असीम सम्मान के रूप में मिला है, यही मेरे जीवन की असली पूंजी है। इसके पश्चात अवकाश ग्रहण करने वाले गुरुजनों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व अन्य जीवनोपयोगी उपहार अतिथियों ने प्रदान किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलन करके अतिथियों द्वारा किया गया।
तत्पश्चात्ओं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षता कैलाश नाथ दुबे, स्वागत पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धीरज यादव एवं आभार ज्ञापन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान, संचालन जय प्रकाश गौतम ने किया। इस अवसर पर मनोज पटेल, मनोज निगम, डॉ जेपी यादव, आनंद यादव, शिव कुमार सरोज, जयसिंह यादव, शैलेंद्र सिंह, विनय यादव, संतोष सिंह, राजेश सिंह, रोहित यादव, अफसाना बानो, राम नगीना यादव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…