तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा…
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक व प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को दी बधाई
जौनपुर,। स्थानीय क्षेत्र के छितौना स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक बृजेश जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया| प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, नर्सरी में क्रमश: काया, अभि, तृषा, एलकेजी में प्रियांशु, रोशनी, उत्कर्ष, यूकेजी में हिमांशु, रीतिका, अक्षत क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे| इसके अतिरिक्त गुब्बारा दौड़, बाधा दौड़, धीमी साइकिल दौड़, चम्मच एवं कांचा दौड़, मेंढक दौड़, गणित दौड़ प्रतियोगिता हुई।
जलेबी दौड़ व गुब्बारा दौड़ में क्रमश: अनन्या यादव प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय एवं अभिनव तृतीय आये तो धीमी साइकिल दौड़ में क्रमश: सुमित, मोइन प्रथम, अनुराग, किशन द्वितीय, यशराज, अनुराग तृतीय आये। बाधा दौड़ में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय अनुराग, फैज, अमन आये तो चम्मच एवं कांचा दौड़ में अंकिता, मुंजीर प्रथम, अंशिका, मुब्बशीर द्वितीय एवं नैन्सी, गुलशन तृतीय आये।
इसी तरह मेंढक दौड़ में क्रमश: अदिति, अभय प्रथम, स्नेहा, आदित्य द्वितीय, दिव्या, नैतिक तृतीय आये तो गणित दौड़ प्राइमरी वर्ग में क्रमश: पीहू, समृद्धि, वेदांत, अपर प्राइमरी वर्ग में साक्षी, अनन्या, अनुराग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन पंकज मौर्य ने किया| इस अवसर पर पूजा, अंकिता, प्रेमलता, किरन, दीक्षा, मंतशा, प्रियंका, नूर फात्मा, प्रशांत, शिवम, राहुल, अंकित आदि लोग उपस्थित रहे| अन्त में स्कूल की प्रधानाध्यापिका विनीता मौर्या ने सभी बच्चों को बधाई दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…