राज्यमंत्री ने सड़क मार्ग का किया शिलान्यास…

राज्यमंत्री ने सड़क मार्ग का किया शिलान्यास…

मां शीतला कंट्रेक्शन के संचालक अमरदेव श्रीमाली ने राज्यमंत्री का किया स्वागत

जौनपुर,। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम के पूर्वी छोर पर भगौतीपुर से काशीराम इंटर कालेज के सामने नवनिर्मित नाले पर बॉक्स कलवर्ट लगाकर तैयार किया गया जिससे राहगीरों का आवागमन अब सुचार रूप से शुरू हो गया है। इस नवनिर्माण मार्ग होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल हो गया है। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शिलान्यास कर इस मार्ग का उद्घाटन किया। इसके पहले मां शीतला कंट्रेक्शन के संचालक अमरदेव श्रीमाली ने स्मृति चिन्ह देकर राज्यमंत्री श्री यादव का माल्यार्पण करते हुये स्वागत किया। इस मौके पर राहुल श्रीवास्तव, अमरदेव बबलू माली, सुरेंद्र माली, जेपी यादव, विजय लाल यादव, जय प्रकाश यादव, अनिल मौर्य, अनिल कुमार, टिंकू मौर्य, महादेव यादव, छोटू यादव (उत्तरी मंडल अध्यक्ष), विकास शर्मा (महामंत्री), विकास श्रीमाली, राजीव रतन मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये अमरदेव श्रीमाली बबलू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…