पुलिस की चेकिंग में पिकअप समेत आधा दर्जन गोवंश पकड़ाया…

पुलिस की चेकिंग में पिकअप समेत आधा दर्जन गोवंश पकड़ाया…

जौनपुर, 30 दिसंबर। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार भोर वध के लिए ले जा रहे आधा दर्जन गोवंश को पिकअप वाहन समेत पकड़ने में कामयाब हुई है जबकि कोहरे का लाभ उठाकर चालक व खलासी फरार हो गये। पुलिस अज्ञात के बिरुद्ध पशू क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बरामद गोवंश को स्थानीय गोशाला को सुपुर्द कर दिया। सिकरारा थानाध्यक्ष रमेश कुमार को सूचना मिली कि मछलीशहर की तरफ से जौनपुर की तरफ एक पिकअप वाहन पर अवैध गोवंश वध हेतु जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक भोला सिंह व सुदामा कुमार के साथ थाने के बगल पावर हाउस के समीप हाइवे पर घेराबंदी कर आने वाले वाहन की सघन तलाशी के दौरान पिकअप वाहन को रोका। इस बीच घने कोहरे के लाभ उठाकर पिकअप वाहन के चालक व खलासी फरार हो गये। पुलिस अज्ञात के विरुद्ध पशू क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ उक्त वाहन सीज कर दिया। बरामद सभी छह गोवंश (बैल) को चाँदपुर गोशाला को सुपुर्द कर दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…