एसडीएम सदर व आबकारी निरीक्षक ने की शराब की दुकानों पर छापेमारी…

एसडीएम सदर व आबकारी निरीक्षक ने की शराब की दुकानों पर छापेमारी…

बदायूं,। नवबर्ष से पहले डीएम मनोज कुमार और एसएसपी ओपी सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर एसपी वर्मा और आबकारी निरीक्षक सुनील सिंह व आबकारी निरीक्षक प्रकाश कुमार ने सदर की दुकानों पर छापेमारी की। देशी शराब की दुकान, विदेशी मदिरा की दुकान और बीयर की दुकान जगत देशी, विदेशी, बीयर सखानु आदि दुकानों के स्टॉक का सघन निरीक्षण किया और उन पर उपलब्ध स्टॉक का विभागीय एप से चेक किया।

उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि यहाँ भीड़ न लगने पाए और कोविड के नियमों का पालन किया जाय। आबकारी निरीक्षण सुनील सिंह ने सभी दुकानों पर पॉस मशीनों से बिक्री करने हेरु निर्देशित किया उन्होंने बताया कि प्रशासन, पुलिस और आबकारी की टीम द्वारा जल्द ही होटल और बरातघरों पर छापेमारी की जाएगी और जहां बिना वन डे लाइसेंस दिये शराब पिलाई जा रही होगी, उस होटल/बारतघर को सील कर दिया जाएगा। बदायूँ की सभी तहसीलों में आबकारी व प्रशासन की टीम द्वारा दुकान निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…