स्कूली बसों में हुई भिड़ंत में चालक गम्भीर रूप से घायल…
जौनपुर,। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैंसा गांव के समीप थानागद्दी मुडैला मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे दो स्कूली बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें एक दर्जन बच्चों समेत आधा दर्जन शिक्षक घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज वाराणसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
बता दें कि कड़ाके की ठंड में वाराणसी जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि 30 व 31 दिसंबर को विद्यालय बंद रहेंगे लेकिन वाराणसी जिलाधिकारी के आदेश आदेश की अवहेलना करते हुए चोलापुर वाराणसी क्षेत्र में स्थित एचएस एकैडमी ने विद्यालय खोला और बच्चों को लेकर जौनपुर वापस लौटते समय थानागद्दी-मोड़ेला मुख्य मार्ग पर मोड़ेला की तरफ से बच्चों और शिक्षकों को लेकर जा रही देव इंटरनेशनल स्कूल शिवरामपुर बेहड़ा की बस ग्राम सभा भैसा के समीप आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गया बस में बैठे सभी बच्चे मौके पर चिल्लाने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
भीड़ से ही किसी ने विद्यालय के लोगो को सूचना दी। सभी घायलों का इलाज चोलापुर वाराणसी के सरकारी अस्पताल पर चल रहा है।हादसे में एचएस एकेडमी वाराणसी का चालक 55 वर्षीय श्याम बुरी तरह घायल हो गया और देव इंटर नेशनल शिवरामपुर के 7 शिक्षक अभिषेक वर्मा, चंचल मिश्रा, मधुबाला सिंह, काजल गुप्ता, नीलम सिंह, राजेश कुमार सभी घायल हो गए। बच्चों को हल्की चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान सूचना लेने गए पत्रकारों से विद्यालय प्रबंधन घायलों और घायल बच्चों का नाम छुपाने की कोशिश करता रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…