रुचा हसबनीस के घर गूंजी बेटे की किलकारी…
मुंबई, 08 नवंबर। स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में राशि बहू का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री रुचा हसबनीस दूसरी बार माँ बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। रुचा ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। रुचा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा है, ‘तुम जादू हो’। हालांकि इसमें न्यूबॉर्न बेबी का फेस नजर नहीं आ रहा है पर उसके पैर जरूर दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा-‘रुही का साइड किक यहां है। और ये है बेबी बॉय।’ ऋचा के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक रुचा को बधाई दे रहे हैं। वहीं फैंस लगातार रुचा से अपने बेटे का चेहरा दिखाने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब है कि धारावाहिक साथ निभाना साथिया में राशि का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुईं रुचा हसबनीस ने साल 2015 को राहुल जगदाले से शादी की थी। शादी के बाद से ही वो छोटे पर्दे से दूर हैं। 10 दिसंबर, 2019 को वह एक प्यारी सी बेटी की माँ बनी और अब बेटे के जन्म से उनका परिवार पूरा हो गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…