रितेश-जेनेलिया की ‘मिस्टर मम्मी’ की रिलीज डेट में बदलाव…
मुंबई, 08 नवंबर। बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी एक बार फिर से साथ में बड़े पर्दे पर धूम मचाने ले लिए तैयार है। दोनों जल्द ही फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी महीने 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव करते हुए इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म 11 नवंबर की जगह 18 नवंबर को रिलीज होगी। मंगलवार को मेकर्स ने इसकी घोषणा कर दीऔर नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें अभिनेता रितेश देशमुख प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी सोच बच्चे के मामले में एक-दूसरे से बिलकुल अलग होती है। लेकिन बाद में काफी नोंक-झोंक के बाद कुछ और ही परिणाम देखने को मिलता है। इस फिल्म के जरिये रितेश और जेनेलिया लगभग दस साल बाद बड़े पर्दे पर साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों साल 2012 में आई फिल्म तेरे नाल लव हो गया में नजर आये थे। ‘मिस्टर मम्मी’ के अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस फिल्म और इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ‘मिस्टर मम्मी’ को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के निर्देशक शाद अली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…