एसटीएफ जांच में खुलासा-देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट की योजना बना रहे थे आतंकी…

एसटीएफ जांच में खुलासा-देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट की योजना बना रहे थे आतंकी…

कोलकाता, 03 नवंबर। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथों गिरफ्तार अलकायदा के आतंकी से पूछताछ और जांच पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आतंकी न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट की योजना बना रहा था।

एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी मोहम्मद हसनत से पूछताछ में इसकी तस्दीक हो चुकी है। मालदा में उसका आवास है जहां से पेनड्राइव मिला है। इसमें लोन वुल्फ अटैक की योजना इन आतंकियों ने बनाई थी। इनके पास से एक पेनड्राइव बरामद हुई है जिसकी जांच में पता चला है कि उन्होंने न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में ब्लास्ट की योजना बनाई थी। इन्होंने आतंकी हमले के बाद भारत छोड़कर बांग्लादेश में फरार होने की योजना भी बना थी। वहां लगातार बांग्लादेश के आतंकियों के संपर्क में भी थे। हाल ही में राज्य पुलिस और कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक साथ मिलकर चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि इन्होंने ना केवल विभिन्न शहरों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई थी बल्कि एक दर्जन से अधिक विशिष्ट नेताओं को टारगेट भी किया था। इनके नाम कोड भाषा में लिखे गए हैं जिसे डिकोड करने की कोशिश हो रही है। इनके कई अन्य साथी मध्यप्रदेश के भोपाल में भी छिपे हुए हैं जिनके बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है। इस मामले में और अधिक धरपकड़ तथा पूछताछ जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…