गुलमर्ग में रास्ता भटके तीन पर्यटकों को पुलिस ने बचाया…
श्रीनगर, 03 नवंबर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुलमर्ग के अफरवाट पहाड़ी इलाके में बुधवार देर रात अपने रास्ते से भटके तीन पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली कि कुछ पर्यटक अफरवाट में फंस गए हैं क्योंकि वे गोंडोला से वापस लौटने के रास्ते से भटक गए थे। इस पर तत्काल एक पुलिस दल भेजा गया, जिसने हैदराबाद के रहने वाले तीन पर्यटकों को बचा लिया।
हैदराबाद निवासी राजू, अनन्या और भारद्वाज ने बताया कि हम पैदल ही गोंडोला की ओर गए थे और रास्ता भटक गए। हमने गुलमर्ग के एसएचओ को फोन किया और कुछ ही समय में एक पुलिस टीम पहुंच गई और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया ने उन्हें बचा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद के बिना हम सुरक्षित नहीं लौट पाते, इसलिए पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…