मुंबई एयरपोर्ट पर 4.1 करोड़ के अमेरिकी डॉलर जब्त, तीन भारतीय गिरफ्तार…

मुंबई एयरपोर्ट पर 4.1 करोड़ के अमेरिकी डॉलर जब्त, तीन भारतीय गिरफ्तार…

साड़ियों, जूतों और एक बैग में छिपाकर लाए गए थे अमेरिकी डॉलर…

मुंबई, 03 नवंबर। मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने दुबई की यात्रा कर रहे तीन भारतीय यात्रियों से 4,97,000 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा जब्त की, जो लगभग 4.1 करोड़ रुपये के बराबर है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह तीनों नागरिक बरामद किये गए डॉलर साड़ियों, जूतों और एक बैग में छिपाकर लाए थे।

कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार को निगरानी कर रही थी। एयरपोर्ट पर एक ही परिवार के तीन लोग संदिग्ध में दिखे, इसके बाद तीनों के सामान की तलाशी ली गई। इस दौरान इनके बैग की तलाशी लेने पर अमेरिकन डॉलर मिले। इसके बाद तीनों की गहन तलाशी के दौरान साड़ियों, जूते और बैग में छिपाकर लाए गए कुल 4.1 करोड़ रुपये मूल्य के 4,97,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…