टीम साईं की रसोई ने सिंघौल में जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाई सार्थक दीपावली…
बेगूसराय,। बेगूसराय के कर्मठ उत्साही युवाओं की टोली और टीम साईं की रसोई लगातार विभिन्न क्षेत्रों में मदद का हाथ बढ़ाकर नई कहानी रच रही है।
सोमवार को जहां एक ओर दीपावली के दिन सभी लोग अपने-अपने घर में पूजा की तैयारी, घर के साफ सफाई में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी ओर उत्साही युवाओं की टोली टीम साईं की रसोई गरीब परिवार के बच्चों के साथ दीपावली की सार्थकता सिद्ध करने दूसरे दिन भी घूम रही थी।
टीम के सदस्य ने इस अवसर पर सिंघौल के मुसहरी टोला में 61 जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी। जहां की बच्चों को पर्व त्योहार मनाने के लिए नए कपड़े, पटाखे, खिलौना के साथ बिस्कुट और चाकलेट दिया। इसके साथ ही रोज स्कूल जाने के प्रति प्रेरित करने के लिए कॉपी, पेंसिल, रबर और कटर भी वितरण किया गया।
साइकिल और मोटरसाइकिल पर युवाओं की टोली के पहुंचते ही बच्चों ने घेरकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इन बच्चों को लग रहा था कि पता नहीं आज दीपावली के इस पावन मौके पर हमें क्या उपहार मिलेगा, कौन से पटाखे, खिलौने और कपड़े किसके हिस्से में आएंगे।
दीपावली के लिए नए कपड़े, खिलौने, पटाखे, बिस्कुट और चाकलेट देखते ही बच्चे-बच्चियों में एक अलग ऊर्जा-तेज, हृदय को प्रफुल्ल और चेहरे पर कभी नहीं दिखने वाली मुस्कान आ गई। मौके पर अभिनव, सुमित, अभिषेक, संदीप गुप्ता, अमित जायसवाल, विक्की भाटिया, प्रभाकर सिंह एवं वैभव अग्रवाल समेत अन्य युवाओं ने जब एक-एक कर बच्चों को सामग्री वितरण करना शुरू किया तो हर चेहरे पर लालिमा छा गई।
सिंघौल निवासी कुंदन गुप्ता, विनोद गुप्ता एवं मनोज राय ने बताया कि दुनिया में इन बच्चों के चेहरे पर लाई खुशियां से बेहतर कुछ नहीं है, हमलोगों को जब भी मौका मिले ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए। वहीं टीम के ज्ञान सिंह, खाद्य मंत्री पंकज कुमार एवं रौनक अग्रवाल ने समाज के शिक्षित तबके को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।
टीम के युवाओं ने बताया कि हरेक साल दीपावली, होली और रक्षाबंधन आदि के अवसर पर वैसे जगहों पर हम सब जाने का प्रयास करते हैं, जहां पर्व आम दिन की तरह होता है। उन्हें पर्व का महत्व समझाने और बताने साथ बच्चों के चेहरे पर खुशियों का भाव लाना सर्वोपरी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले नौ वर्षों से लगातार दीपावली से पूर्व जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर उत्साही युवा दीपावली मनाते हैं। रविवार को भी सार्थक पहल करते हुए उत्साही युवाओं ने 151 जरूरतमंद बच्चों के साथ वरैपुरा मुसहरी टोला में सच्ची दीपावली मनाई थी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…