शोभायात्रा के साथ काली मेला शुरू, उदनचक में दिखेगी भिखारी ठाकुर की कीर्ति ”विदेशिया’…

शोभायात्रा के साथ काली मेला शुरू, उदनचक में दिखेगी भिखारी ठाकुर की कीर्ति ”विदेशिया’…

बेगूसराय,। दीपावली के साथ ही सोमवार से चार दिवसीय काली पूजनोत्सव शुरू हो गया। इस अवसर पर बेगूसराय में जहां एक सौ से अधिक मंदिरों में पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वहीं 25 से अधिक जगहों पर मेला एवं विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बखरी प्रखंड के राटन उदनचक जैसे सुदूर देहात में पिछले सात वर्षों की तरह इस वर्ष भी नए आयाम एवं भव्यता के साथ काली पूजन उत्सव एवं मेला आयोजित किया जा रहा है। राटन उदनचक में चार दिवसीय काली मेला का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया। अहले सुबह छह बजे से उदनचक स्थित काली मंदिर के प्रांगण से चार सौ 51 कुमारी कन्या को शामिल कर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकली में सिर पर कलश लिए कन्याओं के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों ने भक्ति गीतों, मंत्रों और जयकारा पर झूमते हुए बभइन, बह्मदेव नगर, खजुरिया, उदनचक, पासवान मुहल्ला, राटन, बगरस, ध्यानचक्की से वापस होकर पुनः गुमतिपार होते हुए काली मंदिर तक करीब 12 किलोमीटर का सफर पूरा किया।

मेला की भव्यता के लिए राटन पंचायत के मुखिया जीवो देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज पासवान, पूर्व मुखिया सरोजनी भारती, पूर्व सरपंच जयकांत यादव, सभी वार्ड सदस्य, पंच सहित अन्य ने कलशयात्रा का नेतृत्व करते हुए पूरे पंचायत का भ्रमण किया।

मेला समिति के अध्यक्ष परशुराम महतो ने बताया कि आमलोगों के सहयोग से पिछले वर्ष से अधिक भव्यता के साथ इस बार मेला का आयोजन किया गया है। सचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व से चार बजे सुबह से ही महिलाओं का जत्था टोली बनाकर बारी-बारी से भगवती जागरण, गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल से सराबोर कर चुकी हैं।

पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, राजकुमार यादव इंद्रभूषण कुमार, रजनीश यादव आदि कार्यकर्ताओं ने बताया कि कलश यात्रा के बाद सोमवार की देर शाम भगवती जागरण, 25 एवं 26 अक्टूबर को दिन में मेला एवं रात्रि में भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की चर्चित कीर्ति लोकनृत्य ”विदेशिया” नाच का विशेष आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 27 अक्टूबर के रात्रि में सुनील छैला बिहारी का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

मेला परिसर में लगातार एक सप्ताह से समिति के सदस्य टिंकू तांती एवं बुटल पासवान द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है तो पंचायत में कार्यरत कचरा प्रबंधन के स्वच्छताकर्मी द्वारा पूरे पंचायत की सड़कों की सफाई की जा रही है। कलश शोभा यात्रा को लेकर आज सभी टोले-मुहल्ले में महिलाओं ने झाड़ू लगाकर अपनी सेवा भावना का इजहार किया।

मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, रेलगाड़ी झूला, बच्चों का जम्पिंग, बाहर से आए मीना बाजार में खेल-खिलौने सहित चटपटे व्यंजनों का स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…