रिकॉर्ड स्तर पर क्रेडिट कार्ड से व्यय…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2022/10/download-49-16.jpg)
मुंबई, 22 अक्टूबर। क्रेडिट कार्ड से व्यय में बेहतरीन वृद्धि जारी है। सितंबर महीने में त्योहारों की वजह से क्रेडिट कार्ड से खर्च 1.22 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन इस माह के दौरान बैंकिंग व्यवस्था में कार्डों की कुल संख्या में करीब 2,90,000 कार्डों की कमी आई है। कार्डों की संख्या में कमी की वजह रिजर्व बैंक के नए मानक हैं, जिसमें कहा गया है कि एक साल से निष्क्रिय कार्डों को बंद किया जाए।
सितंबर में पिछले महीने की तुलना में व्यय 9 प्रतिशत और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में खर्च 53 प्रतिशत बढ़ा है। छह महीने से लगातार व्यय 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है। इससे ग्राहकों के खर्च में टिकाऊ वृद्धि के संकेत मिलते हैं। चल रहे त्योहारों की वजह से व्यय अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल में शोध विश्लेषक नितिन अग्रवाल और यश अग्रवाल ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘व्यय मजबूत बना हुआ है और सितंबर, 2022 में बेहतर रफ्तार है। ई-कॉमर्स से लेन-देन की हिस्सेदारी बढ़ने की वजह से व्यय में वृद्धि तेज बनी हुई है।’
बड़े बैंकों में एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक ने व्यय में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है। उनकी मासिक आधार पर वृद्धि क्रमशः 19 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत रहा है। लेकिन एचडीएफसी बैंक की बाजार हिस्सेदारी उल्लेखनीय रूप से कम हुई है। अगस्त की तुलना में सितंबर में एसबीआई कार्ड की बाजार हिस्सेदारी 159 आधार अंक बढ़ी है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक की व्यय में हिस्सेदारी 142 आधार अंक और ऐक्सिस बैंक की 162 आधार अंक बढ़ी है।
वहीं एचडीएफसी की व्यय में बाजार हिस्सेदारी 234 आधार अंक कम हुई है। वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में किए गए व्यय के हिसाब से देखें तो एचडीएफसी बैंक की बाजार हिस्सेदारी 27.7 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक की 19.3 प्रतिशत, एसबीआई कार्ड की 18 प्रतिशत और ऐक्सिस बैंक की 9.2 प्रतिशत है।
क्रेडिट कार्डों की संख्या में शुद्ध रूप से करीब 2,90,000 की कमी का मतलब है कि व्यवस्था में बचे हुए क्रेडिट कार्डों की संख्या घटकर 777 लाख रह गई है। पिछले महीने क्रेडिट कार्डों की संख्या गिरकर 779.9 लाख रह गई, जो जुलाई में 800 लाख थी। इस तरह से एक महीने में करीब 20 लाख कार्ड कम हुए हैं। दिलचस्प है कि इसके पहले बैंकिंग व्यवस्था में औसतन हर महीने 10 से 15 लाख नए क्रेडिट कार्ड जोड़े जा रहे थे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…