स्वास्थ्य के साथ बढ़ा मोटर बीमा प्रीमियम…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2022/10/download-50-14.jpg)
मुंबई, 22 अक्टूबर। चालू वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में कमी आई है, लेकिन मोटर बीमा प्रीमियम बढ़ने से इसकी कुछ भरपाई हो गई है। वाहनों की बिक्री अधिक होने और थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ने से मोटर बीमा प्रीमियम बढ़ा है। इसकी वजह से कुल मिलाकर गैर जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि दर वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में 15 प्रतिशत हो गई है, जबकि वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई थी।
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की ओऱ से जारी आंकड़ों के मुताबिक स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में पिछले साल की तुलना में 18.9 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 28.8 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। वहीं दूसरी ओर मोटर बीमा में स्वास्थ्य बीमा की ही तरह वृद्धि जारी है और इसमें 18.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में महज 5 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।
वित्त वर्ष 22 में मोटर बीमा प्रीमियम महज 4 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ा था। महामारी के वर्षों में स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम ही सामान्य बीमा उद्योग की वृद्धि में अहम था। बहरहाल महामारी कम होने के बाद स्वास्थ्य सेग्मेंट में वृद्धि सामान्य हो गई है, जो अनुमान के मुताबिक ही है।
स्वास्थ्य सेग्मेंट में खुदरा स्वास्थ्य कारोबार ने 14 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की है और महामारी के वर्षों की तुलना में रफ्तार कम हुई है। पिछले साल की समान अवधि में खुदरा स्वास्थ्य बीमा में 17 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई थी। समूह स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र स्वास्थ्य क्षेत्र में वृद्धि का वाहक है क्योंकि इलाज का खर्च बढ़ने व ज्यादा दावों की वजह से इस सेग्मेंट में प्रीमियम बढ़ा है।
समूह स्वास्थ्य बीमा अब कुल स्वास्थ्य बीमा कारोबार में 53 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है। उसके बाद खुदरा स्वास्थ्य की हिस्सेदारी 36 प्रतिशत, सरकारी योजनाओं की 9.5 प्रतिशथ और ओवरसीज मेडिकल की हिस्सेदारी 1.3 प्रतिशत है। केयरएज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ज्यादा आधार के बावजूद स्वास्थ्य सेग्मेंट में मांग लगातार बने रहने का अनुमान है क्योंकि कोविड के बाद जागरूकता बढ़ी है।’मोटर इंश्योरेंस में दो साल से सुस्ती थी, जिसे आखिरकार गति मिली है, भले ही इसका आधार कम है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…