एसबीआई का दिवाली तोहफा, एफडी पर ब्याज दरों में 80 बीपीएस तक की बढ़ोतरी…

एसबीआई का दिवाली तोहफा, एफडी पर ब्याज दरों में 80 बीपीएस तक की बढ़ोतरी…

नई दिल्‍ली, 22 अक्टूबर। देश के सबसे बड़े बेंक एसबीआई (एबीआई) ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है। भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) की दरों में 80 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ब्याज दरें आज (22.10.2022) से लागू हो गई हैं। यह बढ़ोतरी रिटेल टर्म डिपॉजिट्स के लिए है, मतलब कि यदि कोई दो करोड़ रुपये से कम की एफडी कराता है, तभी उसे फायदा होगा।

एक वर्ष तक के लिए एफडी कराने पर 80 बीपीएस ज्यादा ब्याज
एसबीआई की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 211 दिन से एक वर्ष तक की अवधि के लिए एफडी कराने पर अब 5.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा। पहले इस अवधि के लिए 4.70 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक इस अवधि के लिए एफडी कराते हैं तो उन्हें अब 6.00 फीसदी का ब्याज मिलेगा। पहले इस अवधि के लिए 5.20 फीसदी का ब्याज दिया जाता था।

सभी अवधि के एफडी का रेट बढ़ा
बैंक 180 दिन से 210 दिनों की एफडी पर रेट बढ़ाकर 4.55 फीसदी कर दिया है। एक साल से 2 साल से कम के लिए रेट 5.30 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी हो गई है। एसबीआई ने 2 साल से 3 साल के कम के लिए एफडी पर ब्‍याज दरों में इसमें इजाफा कर 6 फीसदी कर दिया है। 3 साल से 5 साल से कम के लिए अब बैंक की एफडी की ब्‍याज दरें 6.10 हो गई हैं। वहीं, 5 साल से 10 तक के लिए ब्‍याज दरें 6.45 फीसदी हैं।

अवधि पुरानी ब्‍याज दर नई ब्‍याज दर
7 दिन से 45 दिन 3.00 3.00
46 दिन से 179 दिन 4.oo 4.50
180 दिन से 210 दिन 4.65 5.25
211 दिन से 1 साल से कम 4.70 5.50
1 साल से 2 साल से कम 5.60 6.10
2 साल से 3 साल से कम 5.65 6.25
3 साल से 5 साल से कम 5.80 6.10
5 साल से 10 साल तक 5.85 6.10

वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस ज्यादा ब्याज
एसबीआई वरिष्‍ठ नागरिकों को इंटरेस्‍ट रेट में ज्‍यादा ब्याज ऑफर करता है। वरिष्ठ नागरिक जिस किसी अवधि के लिए एफडी कराएंगे, उन्हें आम जनता को मिलने वाले ब्याज दर के मुकाबले 50 बेसिस प्वाइंट मतलब कि आधा फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। यदि वे पांच से 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी कराएंगे तो उन्हें आम जनता से 80 बेसिस प्वाइंट मतलब कि 6.90 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…