विश्व जूनियर मिश्रित बैडमिंटन : मलेशिया से हारा भारत…
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। भारतीय टीम को स्पेन में चल रही विश्व जूनियर बैडमिंटन मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में मलेशिया ने 3.1 से हरा दिया।
जूनियर विश्व नंबर तीन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय भारत के लिये जीत दर्ज करने वाली एकमात्र खिलाड़ी थी।
पुरूष एकल में आयुष शेट्टी को जस्टिन होह ने 6.21, 21.12, 21.19 से मात दी।
अनुपमा ने महिला एकल में सिति नूरशुहेइनी को 21.14, 21.15 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई।
पुरूष युगल में निकोलस राज और तुषार सुवीर को फजरिक मोहम्मद रजीफ और वोंग विन सीन ने 21.9, 21.7 से हराया।
महिला युगल में इशारानी बरूआ और देविका सिहाग को ओंग शिन यी और कारमेन तिंग ने 21.10, 14.21, 21.13 से मात दी।
भारतीय टीम ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही। शीर्ष रहने वाली टीमें ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी जबकि दूसरे स्थान की टीम नौवें से 16वें स्थान के लिये खेलेंगी।
भारतीय टीम 13वें से 16वें स्थान के लिये जर्मनी से खेलेगी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…