प्रणय को हराकर सेन डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में…
ओडेन्से, 21 अक्टूबर। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने हमवतन एच एस प्रणय को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता सेन ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को 21.9, 21.18 से हराया। अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा।
इस मैच से पहले प्रणय और सेन का एक दूसरे के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 2.2 का था लेकिन सेन ने इस मैच की शुरूआत से ही प्रणय को दबाव में ला दिया।
दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी सेन ने 5.1 से बढत बना ली जो जल्दी ही 11.3 की हो गई। पहला गेम सेन ने आसानी से जीता। दूसरे गेम में प्रणय ने वापसी की कोशिश की लेकिन ब्रेक के बाद सेन ने उनकी हर कोशिश को नाकाम करते हुए जीत दर्ज की।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…