फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से डेढ़ फीसदी टूटे सेंसेक्स-निफ्टी

फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से डेढ़ फीसदी टूटे सेंसेक्स-निफ्टी

 

मुंबई, 29 अगस्त । अमेरिका में आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी लगभग डेढ़ प्रतिशत तक लुढ़क गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 861.25 अंक का गोता लगाकर एक माह के निचले स्तर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 57972.62 अंक पर आ गया। इससे पूर्व 29 जुलाई को यह 57570.25 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 246 अंक लुढ़ककर 17312.90 अंक पर आ गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई। मिडकैप 0.80 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24,917.29 अंक और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत गिरकर 28,254.99 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3703 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2045 में बिकवाली जबकि 1454 में लिवाली हुई वहीं 204 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियां लाल जबकि शेष 12 हरे निशान पर रही।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेराेम पॉवेल ने शुक्रवार को जैक्सन हॉल बैठक के दौरान अपने वक्तव्य में महंगाई को दो प्रतिशत के लक्ष्य के दायरे में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जाने के संकेत देते हुए कहा, “ऊंची ब्याज दरें, धीमी विकास दर और श्रम बाजार में नरमी से मुद्रास्फीति में कमी आएगी। हम इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक हमें विश्वास नहीं हो जाता कि काम पूरा हो गया है।” इस पर वैश्विक बाजार की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही, जिससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.70, जर्मनी का डैक्स 1.43, जापान का निक्केई 2.66 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.73 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत की मामूली बढ़त पर रहा।

इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखा और बीएसई के 19 में से 16 समूहों में जमकर बिकवाली हुई। इस दौरान आईटी 3.34 , टेक 3.14, बैंकिंग 1.87, धातु 1.69 , वित्त 1.57, रियल्टी 1.30 , बेसिक मैटेरियल्स 0.87, सीडीजीएस 0.54, इंडस्ट्रियल्स 0.63, दूरसंचार 0.63, कैपिटल गुड्स 0.65 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह के शेयर 0.67 प्रतिशत गिर गए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…