ग्रासिम इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष में 3,117 करोड़ रुपये का निवेश करेगी : बिड़ला

ग्रासिम इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष में 3,117 करोड़ रुपये का निवेश करेगी : बिड़ला

 

नई दिल्ली, 29 अगस्त । आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने सोमवार को कहा कि समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 3,117 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

समूह के अनुसार, यह निवेश क्षमता निर्माण और संयंत्रों के आधुनिकीकरण में किया जाएगा।

बिड़ला ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने पेंट और बी2बी ई-कॉमर्स कारोबार को छोड़कर मौजूदा कारोबार के लिए 3,117 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है।’’

बिड़ला ने कहा, ‘‘पेंट और बी2बी दोनों ई-कॉमर्स कारोबार ग्रासिम के दायरे में मौजूदा कारोबार के अनुरूप है। वे एक बड़े बाजार में परिचालन करते हैं और नए ग्राहक तक पहुंच प्रदान करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने पहले ही पेंट कारोबार के लिए कुल 10,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च को मंजूरी दे दी है। इसमें से 605 करोड़ रुपये बीते वित्त वर्ष में खर्च किये जा चुके है।

बिड़ला ने कहा, ‘‘इसके अलावा कंपनी ने बी2बी ई-कॉमर्स कारोबार के लिए 2,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।’’

इस साल जुलाई में ग्रासिम ने अगले पांच साल में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भवन निर्माण सामग्री खंड के लिए बी2बी ई-कॉमर्स मंच में प्रवेश की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूंजीगत व्यय की अपनी प्रतिबद्धता को दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपये किया है जिससे पेंट कारोबार में हमारा निवेश तेजी से बढ़ेगा।’’

समूह के प्रमुख ने कहा कि पेंट कारोबार ने सभी छह स्थलों पर भूमि का कब्जा मिल गया है और चार स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…