लोगों को रास नहीं आई विजय-अनन्या की जोड़ी, दूसरे दिन फिल्म का इतना रहा कलेक्शन
मुंबई, 27 अगस्त । विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को पहले दिन से काफी मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। कई लोग फिल्म से इंप्रेस हुए तो कई लोगों को फिल्म एकदम रास नहीं आई। हिंदी में भी फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ रहा है। पहले दिन फिल्म ने जहां 28.1 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली है।
लाइगर में विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस की लोगों ने तारीफ की है पर कहीं ना कहीं अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने में असफल हुई हैं। अनन्या को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है। फिल्म की स्टोरी को भी लोग कुछ खास नहीं बता रहे हैं। शायद इन्हीं कुछ कारणों की वजह से फिल्म की कमाई पर इसका असर देखने को मिल रहा है। पहले दिन लाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर 28.1 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन ये आंकड़ा कम हो गया। दूसरे दिन फिल्म ने 12-13 करोड़ की ही कमाई की है। लाइगर के बारे में बता दें कि ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे पुरी जग्गनाथ ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तो काफी पसंद किया गया था, लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। बता दें कि विजय की फिल्म को भी बायकॉट का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सपोर्ट किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…