‘झलक दिखला जा’ 10 के प्रिमियर में दिखा सितारों का जलवा
मुंबई, 27 अगस्त । टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी टीवी के मशहूर सेलेब्स इस शो में एंट्री लेंगे और अपने डांस के हुनर से लोगों को एंटरटेन करेंगे। हाल ही में इस डांस शो का प्रिमियर शूट किया गया जिसमें कंटेस्टेंट काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। इस शानदार इवेंट में जज नोरा फतेही सिजलिंग अंदाज में नजर आईं। इस दौरान शो की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे, निया शर्मा, अमृता खानविलकर से लेकर कई अन्य सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। इस दौरान उर्फी जावेद भी रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। ‘झलक दिखला जा’ शो को शुरू से ही दर्शकों का प्यार मिलता रहा है। 5 साल बाद अब ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन प्रीमियर के लिए तैयार है। 3 सितंबर से शनिवार और रविवार रात 8 बजे, कलर्स पर ‘झलक दिखला जा 10’ शुरू हो रहा है। फैंस और सेलेब्स शो को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। इस बार के सीजन को करण जौहर, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित जज करेंगे। मनीष पॉल शो को होस्ट करते नजर आएंगे। हाल ही में मुंबई में शो के मेकर्स ने एक प्रेस इवेंट होस्ट किया। इस मौके पर शो से जुड़े ज्यादातर कलाकार नजर आए। इस इवेंट में निया शर्मा, शिल्पा शिंदे सहित कई सितारे मस्ती करते नजर आए।
ये सेलेब आएंगे नजर :
निया शर्मा
शिल्पा शिंदे
धीरज धूपर,
गशमीर महाजनी
नीति टेलर
अली असगर
फैसल शेख
अमृता खिनविलकर
गुंजन सिन्हा
रुबीना दिलैक
पारस कलनावत
शेफ जोरावर कालरा
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…