अलम के जुलूस से वापस लौट रहे लखनऊ के 2 अजादार सड़क हादसे में घायल…

अलम के जुलूस से वापस लौट रहे लखनऊ के 2 अजादार सड़क हादसे में घायल…

थाने के पास हुआ हादसा, सड़क के बीच में बैठी गाय से टकरा कर दूर गिरी मोटर साईकिल…

लखनऊ/बाराबंकी।संवाददाता।लखनऊ से बाराबंकी मौजुज़े के अलम के जुलूस में शिरकत कर मोटरसाइकिल से लौट रहे पुराने लखनऊ के दो अजादारों की मोटरसाइकिल बुधवार की रात बाराबंकी में कोठी थाने के पास सड़क के बीच में बैठी एक गाय से टकरा गई।जुलूस से वापस मोटरसाइकिल से लौट रहे दोनों अकीदतमंद अजादार काफी दूर जाकर गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सड़क हादसे की सूचना पाकर कोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए दोनों अजादारों के सर और शरीर में कई गंभीर चोटे आईं।

जानकारी के अनुसार कृषि विभाग में तैनात 50 वर्षीय आलिम हुसैन अपने परिवार के साथ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बजाजा मोहल्ले में रहते हैं। आलिम बुधवार को कश्मीरी मोहल्ला में रहने वाले अपने मित्र 50 वर्षीय सरताज हुसैन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाराबंकी के पश्चिम बेलाओ में हर वर्ष 25 मोहर्रम को उठने वाले मौजुज़े के अलम के जुलूस में शिरकत करने के लिए गए थे। धार्मिक जुलूस में शिरकत के बाद आलिम और सरताज अपनी मोटर साइकिल से वापस लखनऊ आ रहे थे रात करीब 12 बजे बाराबंकी में कोठी थाने के करीब सड़क के बीच में बैठी एक गाय से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई और मोटरसाइकिल पर सवार आलिम और सरताज हुसैन दूर जाकर गिरे। कोठी थाने के करीब हुए हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया।सड़क हादसे की सूचना पाकर घायल सरताज और आलिम के परिजन देर रात मौके पर पहुंचे और घायल हुए सरताज और आलिम को बाराबंकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लखनऊ लाकर उन्हें प्राइवेट अस्पताल भर्ती करा दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मोटरसाइकिल की रफ्तार बहुत तेज थी और मोटरसाइकिल चला रहे आलिम को सड़क के बीच में बैठी गाय नहीं दिखी और तेज रफ्तार मोटरसाइकिल गाय से टकरा कर दूर जाकर गिरी।बताया जा रहा है बीच सड़क पर गाय से टकरा कर घायल हुए आलिम के सर में गंभीर चोटें आई हैं और सरताज के शरीर के कई हिस्सो में गंभीर चोटें आई।घायल हुए सरताज ट्रेवल एजेंसी में वाहन चलवाते है और उनके 5 बच्चे है घायल हुए आलिम नौकरी से पहले पत्रकारिता से जुड़े थे और उनके 2 बच्चे है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…