लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
दिनांक 18-12-2018 लखनऊ स्थित दारुलशफा में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व राज्य मंत्री उ.प्र.अनीस मन्सूरी ने एक आयोजन किया जिसमे लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आजादी के सत्तर साल बाद भी अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार नही मिल सका जबकि संविधान में सबको बराबर के अधिकार से अवगत कराया और बताया कि अल्पसंख्यक में 6 कौमे जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और मुस्लिम आती हैं, संविधान में अल्पसंख्यकों को बहुत सी सुविधाएं मिली है लेकिन राज्य और केंद्र सरकार अल्पसंख्यक विभागों को निष्क्रिय रखती है जिससे कि मुस्लिम समाज के लोग विभागों का भ्रमण कर थक हार कर बैठ जाएं |
अल्पसंख्यको कों को अब संघर्ष करना होगा
अनीस मन्सूरी ने बताया कि अल्पसंख्यकों को अब अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और अपने हक़ की लड़ाई के लिए बड़े पैमाने पर संघर्ष करना होगा क्योंकि हक़ गिड़गिड़ाने से नही मिलता बल्कि उसके लिए संघर्ष करना पड़ता है और जरूरत पड़ने पर छीना जाता है, अंत में पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों से आहवाहन किया कि वो अपने वोट की ताकत को पहचाने, वोटर आईडी बनवाए और चुनाव के दिन शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें |
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मन्सूरी