अवैध शराब ठेकों के विरूद्ध दक्षिणी निगम की सख्त कार्रवाई नजफगढ़ जोन में 4 को किया सील –महापौर..
नई दिल्ली, 24 दिसंबर । महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया कि दक्षिणी निगम ने अवैध शराब के ठेकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए आज नजफगढ़ जोन में 4 शराब की दुकानों को सील किया गया। साथ ही अन्य 4 दुकानदारों ने स्वयं ही शराब की दुकानों को खाली कर दिया।
उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान 2021 के उल्लंघन व अवैध/अनाधिकृत निर्माण संबंधित अनियमितताओं के चलते इन दुकानों को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि दक्षिणी निगम सभी जोन में अवैध शराब की दुकानों का निरीक्षण करवा रहा है और अनियमितता पाए जाने पर शराब के ठेकों को तुरंत प्रभाव से सील कर रहा है।
नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सतपाल मलिक ने बताया कि नजफगढ़ जोन के ककरोला, नंगली सकरावती और राजापुरी क्षेत्र में शराब की दुकानों को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति जनहित में नहीं है और रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके खोले जा रहे है, जिसका हम सख्त विरोध करते है। उन्होंने बताया कि नजफगढ़ जोन में अवैध शराब की दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट