ओडिशा में कोरोना वायरस के 521 नए मामले, छह मौत
भुवनेश्वर, 14 अक्टूबर। ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 521 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 10,33,809 पहुंच गए हैं। वहीं छह और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 8,274 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 521 नए मामलों में 65 बच्चे शामिल हैं। राज्य में संक्रमण दर 12.47 प्रतिशत है। ओडिशा में बुधवार को 615, मंगलवार को 529, सोमवार को 448 और रविवार 652 मामले आए थे। बृहस्पतिवार को 30 में से 25 जिलों में मामले मिले हैं। वहीं 304 मरीज पृथक केंद्रों से और शेष 217 मामले स्थानीय संपर्कों का पता लगाने दौरान मिले हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों को घटनास्थल लेकर पहुंची SIT की टीम…
खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 249 नए मरीज मिले हैं। इसी जिले में राजधानी भुवनेश्वर आती है। स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग ने बताया कि राज्य में 5314 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 10,20,168 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। अब तक 97,15,550 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक बिजय महापात्र ने कहा कि राज्य सरकार दो से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने पति को दोषी ठहराया