तेजप्रताप 17 को कुशेश्वरस्थान से समर्थित उम्मीदवार का करेंगे ऐलान
पटना, 13 अक्टूबर। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के इन दिनों राजनीति में चल रहे व्यवहार ने लालू और राबड़ी की चिंता बढ़ा दी है। राजद पहले ही महागठबंधन में पीस रहा तो अब तेजप्रताप के राजनीति निर्णय ने राजद को कमजोर करने की जैसे ठान ही ली है। लालू और राबड़ी के दोनों बेटे के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही है और चाहकर भी लालू-राबड़ी कुछ नहीं कर पा रहे है। बिहार में विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में राजद के ओर से उम्मीदवार खड़ा करने के बाद अब तेजप्रताप ने भी यहां से उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही है। यदि ऐसा हुआ तो राजद को इस उपचुनाव में काफी नुकसान हो सकता है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
फर्जी पहचान के आधार पर पीएसी में सेवा देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार…
बताया गया है कि 17 अक्टूबर को राजद सुप्रीमो के बड़े लाल तेजप्रताप यादव कुशेश्वरस्थान पहुंचेंगे। यहां तेजप्रताप पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद यहां से वह उपचुनाव का बिगुल फूंकेंगे और समर्थित उम्मीदवार के नाम की सार्वजनिक घोषणा करेंगे। साथ ही तेजप्रताप चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे, जबकि तारापुर में तेजप्रताप यादव ने बिहार जस्टिस पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद जशीम को समर्थन दिया है। दोनों सीट के लिए तेजप्रताप यादव चुनाव प्रचार करेंगे। खबर है कि कुशेश्वरस्थान सीट पर तेजप्रताप यादव की दो निर्दलीय उम्मीदवारों से बात चल रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट