पंचायत सचिव पर गिरी गाज
किशनगंज, 13 अक्टूबर। निमित मतदाता सूची में जानबुझकर छेड़छाड़ करने के आरोपी पंचायत सचिव पर गाज गिरी है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बुधवार को बताया कि पंचायत आम निर्वाचन के क्रम में मो.नसीम एवं अन्य ग्राम पंचायत बुसरा,वार्ड नंबर -04 पोठिया प्रखंड क्षेत्र के परिवाद पत्र के आलोक में जांच प्रतिवेदन में मो. ताहिर आलम पंचायत सचिव ग्राम बुसरा पोठिया प्रखंड को दोषी करार देते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की अनुशंसा की गयी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन से स्पष्ट होता है कि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उदेश्य से ग्राम पंचायत बुसरा पोठिया प्रखंड के मो.ताहिर आलम ने निमित मतदाता सूची में जानबुझकर छेड़छाड़ किया है।अत:निमित मतदाता सूची में जानबुझकर छेड़छाड़ के आरोप में संबंधित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकाश पदाधिकारी को अभिलम्ब प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को संसूचित करना सुनिश्चित करने आदेश दिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
फर्जी पहचान के आधार पर पीएसी में सेवा देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार…