पहली बार डाक कर्मियों ने किया रक्तदान

बेगूसराय में पहली बार डाक कर्मियों ने किया रक्तदान

बेगूसराय, 13 अक्टूबर। भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी ना केवल सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी लोगों को डाक सेवा मुहैया कराते हैं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद में भी हमेशा खड़े रहते हैं। इसी कड़ी में भारतीय डाक सप्ताह के अवसर पर बुधवार को बेगूसराय प्रमंडल डाक विभाग ने बेगूसराय प्रधान डाकघर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले सहायक डाक अधीक्षक अरुण कुमार गांधी के रक्त देने के बाद कर्मचारियों ने

रक्तदान किया। अभियान की सबसे बड़ी बात यह रही कि बेगूसराय जिला में पहली बार ब्लड डोनेशन स्पेशल एंबुलेंस बस में ही रक्तदान किया गया। सभी सुविधाओं से युक्त बस में किसी भी चीज की व्यवस्था करने की जरूरत नहीं थी। कार्यक्रम का

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या…

नेतृत्व कर रहे दिनेश टिबरीवाल ने बताया कि भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों की ओर से किया गया रक्तदान अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा, रक्तदान से बड़ा कोई धर्म ही नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले रक्तदान शिविर लगाने के लिए बहुत सारी व्यवस्थाएं करनी पड़ती थी लेकिन अब रोटरी ब्लड बैंक को आधुनिक सुविधाओं से युक्त रक्तदान एंबुलेंस बस दिया गया है।

जिसमें रक्तदाताओं के लिए बेड सहित तमाम सुविधाएं दी गई है, सभी मशीनें लगी हुई है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस बस का शुभारंभ डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया है। प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नौ से 16 अक्टूबर तक चलने वाले भारतीय डाक सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पहली बार डाक विभाग ने यहां रक्तदान शिविर लगाया है। जिसमें विभागीय कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, आगे भी रोटरी क्लब के सहयोग से ऐसे कार्य कर चलते रहेंगे। डाक विभाग लोगों के हर सुख-दुख में साथ दे रहा है, सरकार द्वारा सेवाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

डीजल टैंक की सफाई करने के लिए उतारे गए चार में से…