लोडिंग पिकअप और कार की भिडंत में तीन की मौत
धौलपुर, 12 अक्टूबर। जिले के बाडी-धौलपुर स्टेट हाईवे पर मंगलवार तडके एक लोडिंग जीप और कार की भिडंत में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे में कार तथा पिकअप में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में मृतक तथा घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं तथा करौली के लोकतीर्थ कैलादेवी दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके
पर पंहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें उच्च उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक आगरा जिले के सिकन्दरा थाना इलाके के रुनकता निवासी खेमसिंह का परिवार करौली के प्रसिद्व लोकतीर्थ कैलादेवी मां के दर्शन करके मंगलवार तडके घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में खनपुरा गांव के पास में उनकी ईको कार संख्या यूपी 80 ईजेड 7234 सामने से आ रही एक लोडिंग पिकअप जीप संख्या आरजे 11 जीबी 4356
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
रेप के आरोपी सब इंस्पेक्टर से दूसरे पुलिस वाले ने मांगी रिश्वत
से भिड गई। हादसे में दोंनों वाहनों के परखच्चे उड गए तथा ईको कार में कार में सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में खेमसिंह की 22 वर्षीया पुत्री जमुना निवासी रुनकता थाना सिकन्दरा आगरा, 25 वर्षीय राघवेन्द्र उर्फ रंजीत पुत्र विद्याराम निवासी नगला अछनेरा जिला आगरा तथा क्लीनर का काम करने वाला एक युवक सचिन शामिल है। वहीं,हादसे में घायल हुए लोगों में प्रभु 25,कुनाल 02,हंसिका 01,पूजा 23,गुडडी 50,भगवान सिंह 25,सीमा 20,बेबी 35,कान्हा 01,रिषभ 06,कुलदीप 26 एवं जमुनादास 17 तथा लोडिंग जीप का चालक योगेश 28 शामिल है। हादसे में घायल सभी आगरा जिले के रुनकता
निवासी हैं तथा एक ही परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार हैं। वहीं, लोडिंग जीप का चालक योगेश तोर का पुरा धौलपुर का निवासी है। सदर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि लोडिंग जीप धौलपुर से केले लाद कर बाडी जा रही थी। जबकि आगरा निवासी परिवार अपने पुत्र का मुंडन कराकर कैलादेवी से वापस लौट रहा था,तभी यह हादसा हो गया। प्रारंभिक पडताल में कार के चालक की झपकी लगने के कारण हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने धौलपुर के जिला अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सोंप दिया है। इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने पति को दोषी ठहराया