कार फ्री-डे को लेकर जिला उपायुक्त कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे दफ्तर

कार फ्री-डे को लेकर जिला उपायुक्त कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे दफ्तर

फरीदाबाद, 06 अक्टूबर। क्लीन फरीदाबाद-ग्रीन फरीदाबाद बनाने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू करते हुए बुधवार से कार फ्री-डे मनाने की पहल की है। इसके तहत बुधवार सुबह पलवल के जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव अपने कर्मचारियों के साथ

सेक्टर-12 लघु सचिवालय स्थित ऑफिस पहुंचे। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि अक्टूबर माह से सप्ताह के हर बुधवार को प्रशासन द्वारा “कार फ्री डे” मनाया जाएगा। इसके तहत महिने में एक छुट्टी के दिन प्रशासन के अधिकारी

सर्वजनिक स्थानों पर पेड़ पौधों की देखभाल करेंगे। हर महीने में आधा दिन कार्यालयों में साफ सफाई करेंगे। इसके अलावा महिने में एक छुट्टी के दिन प्रशासनिक अधिकारी सार्वजनिक स्थानों में पेडों की छटाई, निराई, गुडाई और उन्हें पानी आदि

देकर स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण के लिए भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। लघु सचिवालय परिसर में प्रत्येक बुधवार को वाहनों की इंटरी पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। यह मुहिम जिला प्रशासन द्वारा विश्व कार फ्री फरीदाबाद में शुरू की थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

चौकाने वाली घटना, पति बना आत्मघाती हमलावर…