मुस्लिम योद्धा ने तोड़ी सोमनाथ की मूर्ति : तालिबान
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर। तालिबान के शीर्ष नेता अनस हक्कानी ने महमूद गजनवी और सोमनाथ मंदिर की मूर्ति को तोड़ने के उसके कृत्य का महिमामंडन किया है। हक्कानी ने मंगलवार को सुल्तान महमूद गजनवी की दरगाह का दौरा किया। ट्विटर पर उसने गजनवी का महिमामंडन किया, जिसने अतीत में सोमनाथ की मूर्ति को तोड़ा था। उसके भड़काऊ कंटेंट से सोशल
मीडिया पर हंगामा मच गया है। हक्कानी ने कहा, आज, हमने 10 वीं शताब्दी के एक प्रसिद्ध मुस्लिम योद्धा और मुजाहिद सुल्तान महमूद गजनवी की दरगाह का दौरा किया। गजनवी ने गजनी से क्षेत्र में एक मजबूत मुस्लिम शासन स्थापित किया और सोमनाथ की मूर्ति को तोड़ा। महमूद गजनवी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर को तोड़ा था। उसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट