अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 27 नए मामले
ईटानगर, 05 अक्टूबर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,752 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी
(एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 277 ही है। सोमवार को 21 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,061 हो गई। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 98.74 प्रतिशत हो गई है। राज्य में अभी 414 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का
इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 11,52,517 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर अभी 3.88 प्रतिशत है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक 12,02,335 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला गेस्ट हाउस कर्मचारी का शव…