एक हजार गरीबों को मिला अपना ‘आशियाना…

एक हजार गरीबों को मिला अपना ‘आशियाना…

कासगंज नगर के 162 लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी एवं प्रमाण पत्र…

कासगंज: आजादी के 75वें वर्षगांठ के शुभअवसर पर होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल, नगर पालिका परिषद कासगंज में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रदेश के 75 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्चुअल चाबी वितरण समारोह का यहां लाइव प्रसारण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष बृजप्रांत भाजपा रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष कासगंज रजनी साहू, समाजसेवी शरद गुप्ता, नीरज शर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा विद्या शंकर पाल, ईओ नगर पालिका कासगज धर्मराज सिंह की उपस्थिति में कासगंज नगर के 162 लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत एक हजार लाभार्थियों को आज अपने सपनों के घर की चाबी मिली। इसके लिए रानी लक्ष्मीबाई कम्यूनिटी हॉल, नदरई गेट कासगंज एवं अन्य नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
केन्द्र सरकार की ओर से गरीबों को छत मुहैया कराने के उदद्ेश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की शुरूआत की गई है। जिले में शहरी आवास योजना की बात की जाये ंतो जिले की सभी 10 नगरीय. निकायों में योजना पर काम चल रहा है। इसमें काफी लोगों को आवास मिल चुके है, जबकि अभी बहुत से आवास निर्माणाधीन है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकायों में बडे़ पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी। कासगंज जिले में एक्सपो-कम-कांफ्रेस ऑन न्यू अर्बन इण्डिया ट्रान्सफार्मिग अर्बन लैंडस्कैप के तहत एक हजार लाभार्थियों को आवासों की चाबी दी गयी। इस दौरान निकायों में प्रधानमंत्री के सम्बोंधन का लाइव प्रसारण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विद्या शंकर पाल ने बताया कि जनपद में कुल 1000 लाभार्थियों को आवासों की चाबी दी गयी। जिसमें नगर पालिका परिषद कासगंज क्षेत्र के 162, नगर पालिका परिषद सोरों क्षेत्र के 218, नगर पालिका परिषद गंजडुण्डवारा क्षेत्र के 110, नगर पंचायत अमांपुर के 90, नगर पंचायत भरगैन क्षेत्र के 114, नगर पंचायत बिलराम क्षेत्र के 110, नगर पंचायत मोहनपुर क्षेत्र के 20, नगर पंचायत पटियाली क्षेत्र के 25, नगर पंचायत सहावर क्षेत्र के 90 तथा नगर पंचायत सिढपुरा क्षेत्र के 61 लाभार्कियों को आवासों की चाबी सौंपी गयी।
———
समस्त छात्र छात्रायें राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठायें।

कासगंज: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं उच्च कक्षाओं हेतु छात्रवृत्ति के लिये समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। जिसकी जानकारी वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट स्कॉलरशिप्स डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त की जा सकती है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021 एवं पोस्ट मैट्रिक एवं उच्च कक्षाओं की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित है। जनपद के समस्त छात्र छात्रायें विशेषकर पात्र दिव्यांग छात्र छात्रायें समय से आवेदन पत्र ऑनलाइन कराकर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का लाभ उठायें।
—————-
सिचंाई बंधु की बैठक 12 अक्टूबर को
कासगंजः आगामी 12 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे उपाध्यक्ष जनपद सिंचाई बंधु प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में सिचंाई बंधु की बैठक तहसील कासगंज में आहूत की गयी है।
यह जानकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं सचिव जनपद सिंचाई बंधु कासगंज द्वारा दी गयी है।
——–
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित रोजगार जागरूकता कार्यक्रम में दी गई योजनाओं की जानकारी।
कासगंज: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लघु प्रदर्शनी तथा रोजगार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड सिढ़पुरा के ग्राम कमालपुर में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार तथा प्रधान सहायक सुघर सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा ग्रामवासियों को स्वरोजगार हेतु उद्योग स्थापित करने के लिये प्रेरित कर विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिये जागरूक किया गया।
इस अवसर पर शहीद विनय कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विष्णुदयाल, गोवर्धन सिंह, अजय कुमार, सुशील कुमार, विनीता देवी, बबली देवी व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
—————
झण्डा दिवस की दान धनराशि जमा करायें।
कासगंज: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों, संगठनों एवं शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2020 की दान में देने वाली धनराशि यदि अभी तक जमा नहीं की है वे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धनराशि बीएसए कार्यालय के सामने स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कासगंज में यथाशीघ्र जमा करा दें। इस पुनीत कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें । यह योगदान राष्ट्रीय एकता एवं मानवीय हित में सराहनीय कार्य होगा।
————

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…