पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नये मामले सामने आये
पुडुचेरी, 04 अक्टूबर। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के, पिछले 24 घंटे में 42 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ कर प्रदेश में 1,26,587 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने
सोमवार को इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि 3,832 नमूनों की जांच के बाद नये मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 654 है। उन्होंने बताया कि इनमें से 106 मरीज अस्पताल में हैं और 548 घरों में पृथक-वास में हैं।
अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,842 हो गयी है।
श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 96 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,24,091 पर पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में अब तक टीकों की 10,22,249 खुराक दी जा चुकी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला गेस्ट हाउस कर्मचारी का शव…