कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत
बलिया (उत्तर प्रदेश), 04 अक्टूबर। बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव के पास रविवार देर शाम कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार हरेंद्र शर्मा (45) तथा राम इकबाल शर्मा (35) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार चिकित्सक डॉक्टर सत्य गुरुदयाल सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
प्रियंका की हिम्मत देखकर डर गए है किसानों को कुचलने वाले: राहुल