कृभको, सीएससी में कृषि-आदान उत्पादों के विपणन के लिए हाथ मिलाया..
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर । सीएसी ई-गवर्नेंस सर्विसेज ने चार लाख ग्राम स्तर के उद्यमियों के जरिये किसानों की उर्वरक तथा अन्य कृषि आदानों (इनपुट) तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कृषक भारती कोऑपरेटिव (कृभको) से हाथ मिलाया है।
एक बयान में कहा गया है कि साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये कृभको उत्पादों की बिक्री और विपणन किया जाएगा। इनमें उर्वरक मसलन आयातित यूरिया, डीएपी, एनपीके/एनपीएस, जैव-उर्वरक, सिटी कंपोस्ट, जिंक सल्फेट, प्रमाणीकृत बीज और हाइब्रिड बीज जैसे उत्पाद शामिल हैं।
कृभको द्वारा उर्वरकों, कृषि आदानों तथा बीजों का विनिर्माण, आयात और विपणन किया जाता है।
इससे पहले इसी साल सीएससी ने बीज, कीटनाशक जैसे कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कृषि मशीनरी को किराये पर देने या लेने तथा अपने वीएलई तथा कृषक उत्पादक संगठनों के जरिये कृषि उपज के कारोबार के लिए कृषि सेवा मंच का गठन किया था।
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा कि कृभको के साथ हमारी भागीदारी सरकार के किसानों और कृषक समुदाय को सेवा के एजेंडा को आगे बढ़ाने का प्रयास है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट .