प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 05 अक्टूबर को ”न्यू अरबन इण्डिया” थीम के साथ आवासन…

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 05 अक्टूबर को ”न्यू अरबन इण्डिया” थीम के साथ आवासन…

एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त…

तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे…

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 05 अक्टूबर को ”न्यू अरबन इण्डिया” थीम के साथ आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ लखनऊ में करेंगे।

कार्यक्रम में श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री राजनाथ सिंह, माननीय रक्षा मंत्री, भारत सरकार, डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, माननीय मंत्री, भारी उद्योेग एवं सार्वजनिक उद्यम, भारत सरकार, श्री हरदीप सिंह पुरी, माननीय मंत्री, आवास एवं शहरी कार्य, भारत सरकार, श्री कौशल किशोर, माननीय राज्य मंत्री, आवास एवं शहरी कार्य, भारत सरकार एवं अन्य गणमान्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति होगी
देश भर से सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी गण को इस आयोजन में आंमत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में सेन्ट्रल पवेलियन, स्टेट पवेलियन के साथ ही भारत सरकार द्वारा नगरीय विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर सेमिनार एवं वेबीनार का आयोजन किया जायेगा

आजादी के 75वें वर्ष पर 75 उत्कृष्ट हाउसिंग तकनीकों का प्रदर्शन किया जायेगा

उत्तर प्रदेश पवेलियन में प्रधानमंत्री आवास, आजीविका मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अभिनव तकनीकों का  किया जायेगा प्रदर्शन

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के शहरी मिशनों व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में हुई उपलब्धियांें से सम्बंधित फिल्म का होगा प्रदर्शन
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएमएआई-अर्बन के 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी का हस्तांतरण किया जायेगा एवं उनसे संवाद किया जायेगा।

स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जायेगा

प्रधानमंत्री जी द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन एवं अमृत मिशन के अन्तर्गत 4737 करोड़ रुपये की कुल 75 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया जायेगा

प्रधानमंत्री जी द्वारा लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ किया जायेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…