पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले
पुडुचेरी, 03 अक्टूबर। पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,26,545 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण के 16, कराईकल में नौ
और माहे में सात नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कराईकल के एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई। अब तक महामारी से 1,841 मरीजों की मौत हो चुकी है। पुडुचेरी में अभी 709 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,23,995 लोग
कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। श्रीरामुलु ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की 10,19,922 खुराक दी जा चुकी है जिनमें से 6,97,176 पहली खुराक और 3,22,746 दूसरी खुराक दी गईं।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट