आईपीएल 2021 : दिल्ली का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला…
शारजाह, 02 अक्टूबर । दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने इस मुकाबले के लिए टीम में ललित यादव की जगह पृथ्वी शॉ को एकादश में जगह दी है। मुंबई ने भी एक बदलाव करते हुए राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को लिया है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेत्मायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, आवेश खान और एनरिच नॉत्र्जे
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कोल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…