अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले
ईटानगर, 02 अक्टूबर। अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए तथा एक और व्यक्ति की मौत हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तिरप जिले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई।
राज्य में अब तक संक्रमण के 54,680 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 277 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड से जान गंवाने वाले 19 लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली थी जबकि 45 मृतकों ने एक खुराक ली थी।
अधिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में 43 और लोग थी हो गए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 53,974 हो गई। अरुणाचल प्रदेश में अभी 429 मरीज उपचाराधीन हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट