इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के सितंबर में बिजली कारोबार में 59 प्रतिशत की वृद्धि…
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर । बिजली की खरीद-बिक्री का बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने सितंबर में बिजली के कुल कारोबार में सालाना आधार पर 59 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 899.70 करोड़ यूनिट का कारोबार किया।
आईईएक्स ने एक बयान में कहा, एक्सचेंज ने सितंबर 2021 में 899.70 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार किया। यह सालाना आधार पर 59 प्रतिशत अधिक है।
बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए कुल मिलाकर, एक्सचेंज ने कारोबार में महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की।
विद्युत बाजार में चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 2585.7 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 57 प्रतिशत अधिक है।
सितंबर 2021 में अगले 24 घंटे की आपूर्ति वाले बाजार (डे-अहेड मार्केट) में 641.8 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। इसका औसत मासिक मूल्य 4.4 रुपये प्रति यूनिट था।
वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में एक्सचेंज के इस बाजार में 1730.5 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…