हजारों चालकों ने नहीं कराया नवीनीकरण, आज से चालान…
नोएडा। वाहन संबंधी दस्तावेजों की वैधता 30 सितंबर को खत्म हो गई है। इसके बावजूद जिले में 20 हजार लोगों ने दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। परिवहन विभाग के मुताबिक शुक्रवार से वाहनों के चालान और जब्त की कार्रवाई शुरू होगी। वहीं दूसरी तरफ लाखों वाहन चालक लापरवाह बने हुए हैं। इन लोगों ने अभी तक वाहनों में हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है।
सरकार ने कोरोना काल में लोगों को राहत देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी दस्तावेजों की वैधता तीन बार बढ़ाई थी, जो कि गुरुवार को खत्म हो गई है। एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस के लिए आवदेन कर दिया था, लेकिन लंबी प्रतीक्षा सूची होने के कारण उन्हें टाइम स्लाट नहीं मिला है। लोगों को दिक्कत से बचाने के लिए वाहन फिटनेस का टाइम स्लॉट 80 से बढ़ाकर 100 कर दिया गया है। जरूरत पड़ी तो टाइम स्लॉट और बढ़ा दिया जाएगा।
आरटीओ गाजियाबाद अरुण कुमार ने कहा कि सभी जिलों को अतिरिक्त टाइम स्लॉट दिए जा रहे हैं। इसमें फिटनेस के प्रतिदिन के टाइम स्लॉट दोगुने कर दिए गए हैं। वहीं स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रोजाना के आधार पर 75 अतिरिक्त स्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। गौतमबुद्ध नगर में स्थाई डीएल के लिए रोजाना 95 टाइम स्लॉट हैं, जो बढ़ाकर 170 हो जाएंगे। एक से दो दिन में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
वाहनों में हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख खत्म हो गई है और शुक्रवार से चालान होंगे। यह जानकारी होने के बावजूद लोग लापरवाह हैं। जिले के 4.5 लाख वाहनों में हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। वहीं, नंबर प्लेट बुकिंग पोर्टल पर टाइम स्लॉट खाली पड़े हैं। परिवहन अधिकारी ने कहा कि लोग कोताही न बरतें और जल्द से जल्द अपने वाहन में नंबर प्लेट लगवा लें। वाहनों में हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी। अंतिम तारीख बीतने के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने वाहनों में हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने कहा कि जिले में 7.87 लाख वाहन पंजीकृत हैं। इनमें अप्रैल 2019 से पुराने ज्यादातर वाहनों में हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। चालान की कार्रवाई के दौरान कोई सुनवाई नहीं होगी। इसलिए ऑनलाइन आवेदन करके हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें। यदि आवेदन की रसीद होगी तब भी चालान से बच जाएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…