क्लीन इंडिया अभियान की हुई शुरुआत…
आगरा/उत्तर प्रदेश:- नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत देश भर में पूरे अक्टूबर महीने में चलने जा रहे क्लीन इंडिया अभियान का आज 01 अक्टूबर को ताज महल के पूर्वी गेट की ओर से आगाज़ किया गया। जिसमें पार्षद श्री मोहन सिंह लोधी और बैंक मैनेजर मनोहर सिंह के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर क्लीन इंडिया अभियान की शुरुआत की गई। जिला युवा अधिकारी संदीप कौर ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम में युवाओं को प्रत्येक दिन प्रत्येक गांव से पूरे अक्टूबर महीने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को संग्रहित करके उसका निस्तारण करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर बीएस राजपूत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनीषा सोनिया योगेश आदि उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…