कार और ट्रक की भिड़ंत में होमगार्ड के चार जवानों की मौत, एक अन्य घायल…

कार और ट्रक की भिड़ंत में होमगार्ड के चार जवानों की मौत, एक अन्य घायल…

खेड़ा (गुजरात)। गुजरात में खेड़ा जिले के कपड़वंज तहसील में शुक्रवार तड़के कार और ट्रक की भिड़ंत में कार में सवार होमगार्ड के चार जवानों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा कावथ गांव के पास मोडासा-कपड़वंज रोड पर हुआ।

पुलिस उपनिरीक्षक जे के राणा ने बताया, ”होम गार्ड के रूप में सेवारत और कपड़वंज कस्बा के निवासी पांच दोस्त कार से राजस्थान में रनुजा मंदिर का दर्शन करने के लिए गए थे। वापसी में उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है।”

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश झाला (55), महेश झाला (48), नरेंद्र राठौड़ (35), शैलेश राठौड़ (33) के तौर पर की गई है, जो कपड़वंज कस्बे के रहने वाले थे। वहीं, हादसे में घायल उनके दोस्त दिलीप सोलंकी (29) को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

राणा ने बताया कि मामले में कपड़वंज तालुका पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-304(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…