कैस्पर रूड ने सीधे सेटों में एंडी मर्रे को हराया…
सैन डिएगो, 01 अक्टूबर । ब्रिटेन के एंडी मर्रे का लगातार दूसरे टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया जिन्हें सैन डिएगो ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड ने 7.5, 6.4 से हराया। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मर्रे अब विश्व रैंकिंग में 109वें स्थान पर हैं। कूल्हे के दो आपरेशनों और कई चोटों से उबरने के बाद वह वापसी के प्रयास में हैं। रूड का सामना अब इटली के नौवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो सोनेगो से होगा जिन्होंने अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा को 6.4, 6.3 से हराया। अन्य मुकाबलों में आंद्रेइ रूबलेव का सामना डिएगाो श्वार्त्जमैन से और डेनिस शापोवालोव की टक्कर कैम नोरी से होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…