जोहानसन और डिज्नी ने फिल्म को लेकर मुकदमे पर समझौता किया..
लॉस एंजिलिस, 01 अक्टूबर। हॉलीवुड अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन और स्टूडियो डिज्नी ने सुपरहीरो फिल्म ‘‘ब्लैक विडो’’ की रिलीज को लेकर मुकदमे पर समझौता कर लिया है।
‘वेराइटी’ की खबर के अनुसार, अभी समझौते की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है। जोहानसन ने कहा कि वह ‘‘डिज्नी के साथ मतभेदों’’ को हल करके खुश हैं।
अभिनेत्री ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘पिछले वर्षों में हमने एक साथ मिलकर जो काम किया मुझे उस पर बहुत गर्व है और टीम के साथ मेरे काफी अच्छे रचनात्मक संबंध रहे। मैं आने वाले वर्षों में साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’
डिज्नी स्टूडियो के अध्यक्ष एलन बर्गमैन ने कहा कि स्टूडियो अभिनेत्री के साथ समझौता करके खुश है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि हम ‘ब्लैक विडो’ के संबंध में स्कार्लेट जोहानसन के साथ परस्पर समझौता कर सके।’’
जुलाई में लॉस एंजिलिस की एक अदालत में दायर मुकदमे में अभिनेत्री ने दलील दी थी कि मार्वल स्टूडियो की फिल्म की स्ट्रीमिंग रिलीज उनके अनुबंध का उल्लंघन करती है और उन्हें संभावित कमाई से वंचित करती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट